Social Media

Monday, May 29, 2017

आयुर्वेदि चाय बनाने का तरीका

🌻 *आयुर्वेदिक चाय*🌻
तुलसी पत्ते (सूखे) 500 ग्राम
तेज पत्ता 100 ग्राम
दालचीनी 50 ग्राम
सोंठ 50 ग्राम
ब्राह्मी 100 ग्राम
सौंफ 250 ग्राम
बनफसा 50 ग्राम
लाल चंदन 250 ग्राम
काली मिर्च 50 ग्राम
छोटी इलायची 150 ग्राम
✍�इन सब सामग्री को मिला लें, खल-बत्ते में या मिक्सी में पीस कर दलिया जैसा बना लें।
✍�आपकी चाय तैयार है।
✍�आठ कप चाय बनाने के लिए इसकी 1 चम्मच पर्याप्त है।
✍�इसे पानी में मिला कर उबालें, 3 उबाल आने के बाद थोड़ी चीनी मिल कर दूध मिला लें।
✍� *ये चाय पेट को ठीक रखती है, शरीर में स्फूर्ति लाती है, चेहरे पर कांति आती है, दाग-धब्बे मिट जाते हैं।*
।। जय श्री हरि ।।
✍� *भगवान सिंह भदौरिया*
☎ 9335980992

No comments:

Post a Comment

हमारा भोजन ही हमारा अमृत है ।

आप सभी को नमस्कार ।एक बात है की आजकल हर कोई Short Cut में पड़ा हुआ है । और कैसा भी हो बस स्वाद चाहिए चाहे वो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ह...