Social Media

Monday, May 29, 2017

सेक्स के नाम से बिकने वाली दवाओ का सच

🌻 *सेक्स के नाम से बिकने वाली दवाओं (देशी वियाग्रा) के नाम से धोखा* 🌻
आजकल बाजार में सेक्स संबंधित दवाओं की भरमार है, जो अलग अलग नामों से बाजार में ऊंची कीमत में बेची जा रही हैं, लेकिन इन दवाओं के प्रयोग से पहले किसी जानकार से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
ज़्यादातर सेक्स संबंधित दवाओं के लिए *कामिनी विद्रावण रस* दिया जाता है,इसका असर तुरंत दिखाई देता है, आइए इसके परिणामों पर एक नजर डालते हैं।
पहले देखते हैं कि ये बनती कैसे है।
इस दवा में, *हिंगुल, गंधक, अकरकरा, सोंठ, लौंग, केशर, पिप्पली, जायफल, जावित्री, सफ़ेद चन्दन्, अहिफेन*
की अलग अलग मात्रा मिलाई जाती है,
इसके परिणाम पर भी नजर डालते हैं।
👉यह वीर्य को गाढ़ा करता है।
👉यह स्तम्भन में सहायक है।
👉यह नाड़ियों को ताकत देता है।
👉यह शीघ्रपतन में लाभदायक है।
👉यह रस यौन प्रदर्शन को सुधारने में सहायक है।
कामिनी विद्रावण रस किस मरीज को देना चाहिए:
जिन मरीजों को नीचे लिखी शिकायत हो उन्हें ये दवा केवल चिकित्सक से सलाह लेकर उचित मात्रा में लेनी चाहिए
👉वीर्य का पतलापन
👉नसों की कमजोरी
👉शीघ्रपतन
👉उर्जा, जोश की कमी
👉कामेच्छा की कमी
👉नामर्दी
अब आइए इस दवा के दुष्प्रभाव को भी जान लेते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति शौकिया रूप में इसे लेने की गलती भी न् करे।
👉इसमें अफीम है, अधिक समय तक लेने पर आप इसके आदि हो सकते हैं।
👉इसके सेवन से कब्ज़ की शिकायत हो जाती है।
👉यह मूत्र की मात्रा को भी कम कर देती है।
👉एक बार इसकी आदत पड़ जाने पर इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है।
👉छोड़ने पर व्यक्ति को बार बार लूज़ मोशन आते हैं, उलटी जैसा लगता है और इसे लेने की इच्छा होती है।
👉इसकी लत को छुड़ाने के लिए बहुत कोशिश और प्रोफेशनल की सहायता भी पड़ सकती है।
👉 *शुरू में यह सेक्स परर्फोर्मांस को बढ़ाने में सहयोगी है लेकिन कुछ महीने यदि लगतार इसका सेवन कर लिया जाए तो सेक्स करना भी मुश्किल हो जाता है।*
इसलिए केवल विज्ञापनों के भ्रमजाल में न् फंसें,
।। जय श्री हरि ।।
✍ भगवान् सिंह भदौरिया
☎ 9335980992

No comments:

Post a Comment

हमारा भोजन ही हमारा अमृत है ।

आप सभी को नमस्कार ।एक बात है की आजकल हर कोई Short Cut में पड़ा हुआ है । और कैसा भी हो बस स्वाद चाहिए चाहे वो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ह...