Social Media

Monday, October 15, 2018

आयुर्वेदिक फेस पैक

*आयुर्वेदिक फेस पैक*
नमस्ते दोस्तो । आज हम यहा आपको आयुर्वेदिक फेस पैक के बारे मे बताने जा रहे है ।हम लोग अपने चेहरे को आकर्षक और चमकदार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की महंगी फेस पैक और क्रीम का उपयोग करते है जिनमे अधिकतर कैमिकल का उपयोग होता है । जो कि आगे चलकर हमारी त्वचा और शरीर को नुकसान पहुंचाती है। हमे इन कैमिकल युक्त फेस पैक और क्रीम की जगह आयुर्वेदिक फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए  जो कि मुल्तानी मिट्टी, सफेद चंदन ,संतरे के छिलके का पाउडर ,हल्दी, बेसन इत्यादि आयुर्वेदिक औषधियो से मिलाकर तैयार की जाती है और जिसका हमारे शरीर या त्वचा पर भी कोई दुष्प्रभाव नही होता है।
*उपयोग करने का तरीका* :- सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले। फिर आधा चम्मच फेस पैक पाउडर ले । फिर उस पाउडर मे गुलाब जल या कच्चा दूध या थोडा पानी मिलाऐ। इसे अच्छे से मिलाकर इसे अपने दोनो हाथो से चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से पाउडर के सूखने तक रगडते रहे । सूखने के बाद इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़दे।फिर इसे ठंडे पानी से धो ले । आपका चमकता और दमकता चेहरा तैयार । यह फेस पैक इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी अन्य क्रीम की जरूरत भी नही रहेगी ।
*अधिक जानकारी या आयुर्वेदिक फेस पैक के लिए संपर्क करे* ।
हेमन्त कुमार शर्मा
Whats app :-09624754206
Mobile No :- 08141584064

No comments:

Post a Comment

हमारा भोजन ही हमारा अमृत है ।

आप सभी को नमस्कार ।एक बात है की आजकल हर कोई Short Cut में पड़ा हुआ है । और कैसा भी हो बस स्वाद चाहिए चाहे वो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ह...