🌻 *मासिक समय से न होना/ गर्भ न ठहरना* 🌻
नाभि विचलन होने, थाइराइड होने, अत्यधिक मोटापा होने या पेट के लगातार ख़राब होने के कारण वायु रोग की अधिकता होने से बहुत सी महिलाओं को मासिक सम्बंधित समस्या आ जाती है, विवाहित महिलाओं को गर्भ न ठहरने की शिकायत हो जाती है, डॉक्टर्स लगातार चेकअप करते हैं लेकिन कोई समस्या पता नही चलती, ऐसी स्थिति को समझें।
सबसे पहले नाभि विचलन की जाँच कराएं, यदि नाभि विचलित है तो उसे ठीक कराएं, गर्भाशय में गैस, कफ की अधिकता और चर्बी ज़्यादा हो जाने से गर्भाशय का मुँह संकुचित हो जाता है जिसके कारण मासिक समय से नही आते, कम आते हैं या बिलकुल भी बंद हो जाते हैं।
ऐसी स्थिति में 2 दिन का फलाहारी व्रत रह कर अन्न और नमक को रोकना होता है, इसके बाद सादा भोजन लेते हुए 45 दिनों तक *महा योगराज गुग्गल* एक- एक गोली सुबह शाम गुनगुने पानी से लेने से गर्भाशय का मुँह खुल जाता है और मासिक ठीक होने लगते हैं, गर्भाशय गर्भ धारण करने के योग्य हो जाता है।
लेकिन ये उपचार किसी अनुभवी चिकित्सक की देख रेख में ही लेना चाहिए।
।। जय श्री हरि ।।
✍ भगवान सिंह भदौरिया
🏘 कानपुर
☎ 9335980992
नाभि विचलन होने, थाइराइड होने, अत्यधिक मोटापा होने या पेट के लगातार ख़राब होने के कारण वायु रोग की अधिकता होने से बहुत सी महिलाओं को मासिक सम्बंधित समस्या आ जाती है, विवाहित महिलाओं को गर्भ न ठहरने की शिकायत हो जाती है, डॉक्टर्स लगातार चेकअप करते हैं लेकिन कोई समस्या पता नही चलती, ऐसी स्थिति को समझें।
सबसे पहले नाभि विचलन की जाँच कराएं, यदि नाभि विचलित है तो उसे ठीक कराएं, गर्भाशय में गैस, कफ की अधिकता और चर्बी ज़्यादा हो जाने से गर्भाशय का मुँह संकुचित हो जाता है जिसके कारण मासिक समय से नही आते, कम आते हैं या बिलकुल भी बंद हो जाते हैं।
ऐसी स्थिति में 2 दिन का फलाहारी व्रत रह कर अन्न और नमक को रोकना होता है, इसके बाद सादा भोजन लेते हुए 45 दिनों तक *महा योगराज गुग्गल* एक- एक गोली सुबह शाम गुनगुने पानी से लेने से गर्भाशय का मुँह खुल जाता है और मासिक ठीक होने लगते हैं, गर्भाशय गर्भ धारण करने के योग्य हो जाता है।
लेकिन ये उपचार किसी अनुभवी चिकित्सक की देख रेख में ही लेना चाहिए।
।। जय श्री हरि ।।
✍ भगवान सिंह भदौरिया
🏘 कानपुर
☎ 9335980992
No comments:
Post a Comment