Social Media

Monday, May 29, 2017

भगंदर

🌻🌻 भगन्दर 🌻🌻
बवासीर लंबे समय तक रहने से भगन्दर होने की सम्भावना बढ़ जाती है इसमें गुदा के पास खुजली शुरू होती है उसके बाद धीरे धीरे फुडिया निकलती है ये आगे चल कर कैंसर भी बन सकती है।
भगन्दर हड्डी में भी छेद कर देता है।
इसलिए इसका उपचार प्रारंभिक अवस्था में ही कर लेना चाहिए।
खान पान पर विशेष ध्यान देना होता है
भगंदर के लिए चोपचीनी और मिस्री पीस कर इनके बराबर देशी घी मिलाइए। 20-20 ग्राम के लड्डू बना कर सुबह शाम खाइए। परहेज नमक तेल खटाई चाय मसाले आदि हैं। अर्थात फीकी रोटी घी शक्कर से खा सकते हैं। दलिया बिना नमक का हलवा आदि खा सकते हैं। इससे 21 दिन में भगन्दर सही हो जायेगा।
पतंजलि की अर्श कल्प वटी का सेवन सुबह शाम करें।

No comments:

Post a Comment

हमारा भोजन ही हमारा अमृत है ।

आप सभी को नमस्कार ।एक बात है की आजकल हर कोई Short Cut में पड़ा हुआ है । और कैसा भी हो बस स्वाद चाहिए चाहे वो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ह...