उच्च रक्त चाप(हाई बी पी) और ह्रदय रोग का सर्वोत्तम नुस्खा :-
अर्जुन
छाल ५० ग्राम

गोरखमुंडी
५० ग्राम

मुलैठी
५० ग्राम

अर्जुन
छाल ,गोरखमुंडी और मुलैठी तीनों अलग अलग ५०-५० ग्राम ले और इन्हें इमामदस्ते या
मिक्सी में कूट कर बारीक कर ले .बाद में इसके चूर्ण को एक शीशी या डिब्बे में भरकर
रख ले .जैसे चाय बनाते है वैसे ही बनाये .चाय पत्ती न डाले दूध और शक्कर ( मिश्री का बुरादा ) डाले
दिन में दो या ३ बार चाय की तरह पिए .उपचार शुरू करने के पहले रक्त चाप की जांच
करा ले शुरू करने के एक हफ्ते बाद वापस रक्त चाप की चांच कराये निश्चित रूप से
रक्तचाप की समस्या में बहुत लाभ मिलेगा चुकी ये चाय की तरह पिया जाता है तो दवा
रक्त में मिलकर स्थायी आराम देती है एक बार स्थिर हो जाने पर लम्बे समय तक उतार
चढ़ाव नहीं होता .बहुर से लोगों ने आजमाया है .परिणाम बहुत अच्छे आये है .
यह
प्रयोग सभी प्रकार के ह्रदय रोगों में उत्तम प्रयोग है .
(
साभार :- आचार्य संजय मिश्र जी )
नोट
:- इस लेख का उद्देश्य आयुर्वेद के नियम और उसके फायदे जन जन तक पहुचाना है .कोई
भी आयुर्वेदिक दवा किसी आयुर्वेद विशेषज्ञकी देख रेख में ही ले )
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment